Browse
Most Viewed
Top Rated
Most Recent
Category
All
Joke
Poem
Recipe
Other
Write your own
|
score: 9.37792
average: 10.0
on: Sep 25, 2018
ratings: 3
बारहवी के बाद B.A करना उतना ही जरूरी है,
जितना मरने के बाद तेरहवीं करना।
.
होता कुछ नहीं, बस आत्मा को शांति मिल जाती है।🤗😅😅
दोस्त की शादी में इतना नागिन डान्स किया कि
दोस्त का बाप भी पूछ
बैठा,
बेटा शादी होने देगा या नागमणी लेकर ही मानेगा 😤😂😂
ठण्ड में सबसे बड़ी समस्या...
आधी रात तो यही सोचने में
निकल जाती है कि,,,
कम्बल लम्बा किधर से है
और चौड़ा किधर से...
😁😁😆😆😂😂
रूम लेकर रहने वाले लड़के तब तक बर्तन नहीं धोते
.
.
.
.
जब तक कढ़ाई में चाय बनाने की नौबत ना आ जाये. 😜😜
जब घर में पोंछा लगा हो तो
साला ऐसे निकलना पड़ता है.😅
.
.
जैसे पाकिस्तानियों ने बारूद बिछा🔫दिया हो।😂😂😂
जिस दिन सोचता हूँ, कि ज़िन्दगी में बहुत बड़े बड़े काम करने हैं
..
..
साला उसी दिन घरवाले गेहूँ पिसवाने भेज देते है😡😡😠😣😜😜😜😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣
इंसान के पास 😇दिमाग होना चाहिये...
.
💀खोपड़ी तो भूतो के पास भी होती है !!😂😁😜😜😜😜
😜😂😜😜😂😜😜😂😜😂
ये तो अच्छा है कि बोर्ड परीक्षा का कोई exit poll नही आता,
नहीं तो घरवाले 3-4 दिन पहले से ही "पिटाई" शुरू कर देते...!
Rate & comment on this.
score: 9.30162
average: 10.0
on: Sep 24, 2018
ratings: 1
दादाजी अपना 100 वाँ जन्मदिन मना रहे थे.
सब उनको बधाइयाँ दे रहे थे और उनकी सेहत का राज पूछ रहे थे.👶🏻
दादाजी अपनी सेहत का राज बताते हुए बोले,
"मेरी शादी 75 साल पहले हुयी थी,
तब शादी के दिन हमने एक-दूसरे से वादा किया था कि जब भी हममें झगड़ा या बहस होगी तो, हारने वाला घर से बाहर जा कर 5 Km walk कर के आयेगा!
जैन्टलमैन, मैं पिछले 75 सालों से रोज खुली हवा में Walk करता रहा हूँ, यही मेरी सेहत का राज है |
तब एक मित्र ने कहा,
आपकी wife भी काफी पतली और energytic है, उसका राज क्या है?
दादाजी ने राज खोला,
"वो एक दूसरा Secret है, मेरी पत्नी रोज मेरा पीछा करती थी, 🏃🏾♀🏃🏾♀🏃🏾♀.
ये देखने के लिये की मैंने 5 km Walk किया या नही"
मस्त रहें। व्यस्त रहें।
अस्त-व्यस्त ना रहे।
😍😍❤
Rate & comment on this.
score: 9.53147
average: 10.0
on: Sep 23, 2018
ratings: 6
*_घास के पैसे (लघुकथा)_*
मै अपनी सुन्दर पड़ोसन के साथ पार्क में गया। हम एकान्त में बैठे।
वो बोली: क्या करें?
मैने कहा: एक चुटकुला सुनो:
*चुटकुला*
एक सन्यासी मन्दिर में सो रहा था। रात को एक सुन्दरी आकर उसके पास लेट गयी। सुबह को सन्यासी पछताया। जाकर अपने गुरु से बोला: बताइये, प्रायश्चित कैसे होगा?
गुरु ने पूछा: तुमने सुन्दरी के साथ कुछ किया भी था?
सन्यासी ने कहा: नहीं।
गुरु बोले: दस दिन तक सुबह उठकर घास चरो।
सन्यासी ने पूछा: ऐसा क्यों?
गुरु ने कहा: इसलिये कि तुम गधे हो।
*(समाप्त)*
मेरी पड़ोसन खूब हंसी। बहुत देर बाद हम दोनों उठकर जाने लगे। जाते-२ उसने मुझे 100 रूपये दिये।
मैने पूछा: चुटकला पसन्द आया, इसलिये रूपये दे रही हो?
वो बोली: नहीँ, घास खरीदने के लिये।
😂😂
Rate & comment on this.
score: 9.39987
average: 9.55556
on: May 20, 2018
ratings: 10
सास ने अपने फौजी दामाद को ख़त
लिखा
"मेरी बेटी को तन्हा छोड़ कर तुम
सरहद में मौज मस्ती कर रहे हो,
शराफत से मेरी बेटी के पास आ जाओ..
.
कोई भी बहाना बनाकर छुट्टी ले
लो"
.
फौजी दामाद ने सास को
एक हैण्ड ग्रेनेड बम 💣के साथ ख़त
भेजा जिसमे लिखा था
.
"प्यारी सासू माँ,
.
अगर आप इसकी पिन खीच ले तो
.
मुझे 13 दिन की छुट्टी मिल
जाएगी.."😳😂😂😂💣💣💣
Rate & comment on this.
score: 0
average: 0
on: Sep 13, 2016
ratings: 0
एक औरत की व्यथा.....
आदमी,
कोई उपवास नही करता
फिर भी हम जैसी
सुंदर, सुशील और संस्कारवान पत्नियाँ
उसे कैसे मिल जाती हैं......?????
🙋🙆🙆🙅🙅
Rate & comment on this.
score: 9.56709
average: 10.0
on: Dec 10, 2014
ratings: 7
ये ऊंचे -ऊंचे हिमाच्छादित पर्वत, नीचे गहरी-गहरी घाटियाँ
देवदार-बुरास-बान-चीड़ सजाते ये हिमाचल की वादियाँ
भोर होते ही पवन छेडती तरु के कोमल-सख्त पत्तों को
उस अदभुत संगीत का मेल नहीं कहीं भी, ऐसी है हिमाचल की वादियाँ
कल-कल बहती नदियाँ और झर-झर झरते झरने
सर्पाकार सड़कें, दूर क्षितिज पर ढलता सूरज, सजाते मेरे हिमाचल की वादियाँ
भोले-भाले लोग यहाँ के सीधी-सादी दिनचर्या
इठलाता जन्म पाकर 'चन्दन' यहाँ सच में सुन्दर हैं मेरे हिमाचल की वादियाँ
Rate & comment on this.
score: 9.30162
average: 10.0
on: Nov 14, 2014
ratings: 2
12वीं' कक्षा का प्रश्न-पत्र ~~~~~
प्रश्न : प्यार क्या है ? विस्तार से बताइये ! (20 अंक)
उत्तर : अमरीकी विद्यार्थी :
प्यार 'दर्द' को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5 /20)
उत्तर : इंग्लैंड का विद्यार्थी :
प्यार 'ज़िन्दगी' को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
उत्तर : UAE का विद्यार्थी :
प्यार 'खुदा' को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
उत्तर : भारतीय विद्यार्थी :
प्यार की परिभाषा :
'प्यार' के द्वारा एक महिला और पुरुष के मध्य,
उपजे
प्रेम-सम्बन्ध से दिल की गंभीर बीमारी हो जाती है।
और
अगर ये प्रेम परवान ना चढ़े तो दोनों में से
किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है।
प्यार के प्रकार :
1) एक तरफ़ा प्यार।
2) दो तरफ़ा प्यार।
आयु :
आमतौर पर यह 15 से 25 की उम्र के बीच होता है।
लेकिन
आजकल यह किसी भी उम्र में हो जाता है।
लक्षण :
1) अनिद्रा।
2) दिन में सपने देखना।
3) फेसबुक, व्हाटसएप के बिना एक-एक पल दूभर हो जाना।
4) फ़ोन की लत।
मूल कारण/मूल्यांकन:
1) फोन पे चेटींग,
2) तस्वीरों
और
3) मोबाईल द्वारा ज्यादा फैलता है।
इलाज :
1) पिता के जूते द्वारा एंटी लव चिकित्सा
और
2) माँ की चप्पल की अंधाधुंध मार ||
परीक्षा परिणाम: (अंक 20/20 बहुत बढ़िया।)
-------------------------
नोट -
भारतीय छात्रों से कुछ भी पूछो,
'पूर्ण-अंक' पाने के लिए वे किसी भी बात
को बढ़ा-चढ़ा कर लिख सकते हैं।
By my one friend hansmukh ji
Rate & comment on this.
score: 9.30162
average: 10.0
on: Jun 5, 2014
ratings: 1
Ladki Sath Ho To Restaurant Ka Bill
.
.
Ladki Door Ho To Mobile Ka Bill
.
.
.
Aur
.
.
.
Ladki Hamesha Ke Liye Hi Door Ho Jaye To
.
.
.
"Daru Ka Bill"
.
.
.
Isliye Na Lagao Dil, Na Aayega Bill
Rate & comment on this.
score: 0
average: 0
on: Jun 5, 2014
ratings: 0
Ekdam Faadu
.
.
Ek engineer Ladki Ek Ladke Ko Cafe Mein
Akele Baitha Dekh Kar Us K
Table
Par Gayi Aur Kaha:" Kya Main Aap
Ke Saath Baith Sakti Hu.???
.
.
Ladka Chillaya:" Nahi, Main Aaj Raat
Tumhare Saath Nahi Guzaar
Sakta....
.
.
Sab Log Dekhne Lage.............
.
.
.
Ladki Sharminda Ho Gayi..
.
.
Kuch Der Baad Ladka Uske Paas
Gaya Aur Maafi Manga Aur
Kaha:" Main HUMAN NATURE Ke
Upar Study Kar Raha Hu Aur Padh
Raha Hu Ki Log
Sharminda Ho Kar Kya Mehsoos
Karte Hain.."
.
.
Ladki Chillai" What..??? 10
Hazaar Ek Raat Ke..??
Bahut Zyada Hain, Kuch Kam Karo
Yaar..
.
.
Sab Log Ladke Ko Dekh Kar Hasne
Lage..
.
.
Aur Phir Ladki Aahista Se Boli:" Ab
Mehsoos Kar. Khul Ke..
Rate & comment on this.
score: 9.30162
average: 10.0
on: May 26, 2014
ratings: 1
मैंने दरवाजा खोला तो
उसके आखो में आंसू चेहरे पे हंसी थी
सांसो में आहे. दिल में बेबसी थी
पगली ने ये नहीं बताया की
उसकी ऊँगली दरवाजे में फंसी थी....
Rate & comment on this.
score: 9.64749
average: 10.0
on: Jan 9, 2014
ratings: 10
Koi Toh Baat Ho Ki Jeene Ki Chaah Nikle,
Nikle Toh Bepanah Mahobbat Ki Chaah Nikle,
Itna Gajab Jamana Itni Badi Khudai,
Hum Jaise adna aadmi Ka Bhi Khair Khwaab Nikle,
Aaye Girfat Mein Jo Badli Nigah Unki,
Girane Se Jo Bache The Hokar Tabah Nikle,
Aawaz Ke Parinde Saare Jahan Par Chhaye,
Man Se Nikal Na Paaye Jo Surkh Shyah Nikle,
Yeh Dard O Gum Ke Kisse Aawaragi Ke Aalam,
Thandi Hawa Ke Jhonke Aur Dil Se Aah Nikle…
Rate & comment on this.
score: 9.59768
average: 10.0
on: Dec 26, 2013
ratings: 8
HUM HAMENSHA UNHE AISE HI CHAHATE RAHENGE
HUM UNKA NAAM LEKE HAR PAL MUSHKURATE RAHENGE
WO HUMARE HO YA NA HO KOI FARK NAHI PADATA
HUM UNHI KE KHWAB DEKHKAR ZINDGI GUZARATE RAHENGE
UNKO HUMARE SAATH CHALNA UNKO ACHCHHA LAGE YA NA LAGE
LEKIN UNKO JAB BHI HUMARI JAROORAT HOGI HUM SAATH CHALENGE
ZINDGI BHAR HUM IS RISHTE KO NIBHATE RAHENGE
AGAR YE KHATA HAI DUNIYA KI NAZAR ME TO KHATA HI SAHI
HUM YE KHATA ZANDGI BHAR YUHI KARATE RAHENGE
JO HUM NE KAHI THI HUMARI ULJHAN AAPKO
WO CHAHE SULJHE YA NA SULJHE HUMARA WADA HAI AAPSE
HUM AAPKA INTEZAAR AAKHARI SAANS TAK KARAHENGE
Rate & comment on this.
score: 8.44313
average: 3.0
on: Nov 6, 2013
ratings: 1
Golden words by a wise man:
"If you want to change the world, do it when you are a bachelor. After marriage, you can't even change a TV channel..."
Rate & comment on this.
score: 9.30162
average: 10.0
on: Sep 1, 2013
ratings: 1
महानता के बीज
========
यूनान देश के एक गाँव का लड़का जंगल में लकड़ियाँ काट के शाम को पास वाले शहर के बाजार मे बेचकर अपना गुजारा करता था. एक दिन एक विद्वान व्यक्ति बाजार से जा रहा था. उसने देखा कि उस बालक का गट्ठर बहुत ही कलात्मक रूप से बंधा हुआ है.
उसने उस लड़के से पूछा- “क्या यह गट्ठर तुमने बांधा है?”
लड़के ने जवाब दिया : “जी हाँ, मै दिनभर लकड़ी काटता हूँ, स्वयं गट्ठर बांधता हूँ और रोज शामको गट्ठर बाजार मे बेचता हूँ.”
उस व्यक्ति ने कहा कि “क्या तुम इसे खोलकर इसी प्रकार दुबारा बांध सकते हो?”
“जी हाँ, यह देखिए” – इतना कहेते हुए लडके ने गट्ठर खोला तथा बड़े ही सुन्दर तरीके से पुन: उसे बांध दिया. यह कार्य वह बड़े ध्यान, लगन और फूर्ती के साथ कर रहा था.
लड्के की एकाग्रता, लगन तथा कलात्मक रीति से काम करने का तरीका देख उस व्यक्ति ने कहा “क्या तुम मेरे साथ चलोगे ? मै तुम्हे शिक्षा दिलाऊंगा और तुम्हारा सारा व्यय वहन करूँगा.”
बालक ने सोच-विचार कर अपनी स्वीकृति दे दी और उसके साथ चला गया. उस व्यक्तिने बालक के रहने और उसकी शिक्षाका प्रबंध किया. वह स्वयं भी उसे पढ़ाता था.थोड़े ही समय में उस बालकने अपनी लगन तथा कुशाग्र बुद्धि के बल पर उच्च शिक्षा आत्मसात कर ली. बड़ा होने पर यही बालक युनान के महान दार्शनिक पाइथागोरस के नामसे प्रसिद्द हुआ.
वह भला आदमी जिसने बालक की भीतर पड़ी महानता के बीज को पहचान कर उसे पल्लवित किया , वह था, वह था यूनान का विख्यात तत्त्व ज्ञानी डेमोक्रीट्स .
इस कहानी से हम सीख ले सकते हैं कि हमें छोटे-छोटे कार्य भी लगन एवं इमानदारी से करने चाहियें , उसी में महानता के बीज छिपे होते है.===> PRATIK RAJPUT
Rate & comment on this.
score: 9.30162
average: 10.0
on: Sep 1, 2013
ratings: 1
AGAR BHAGWAN YE NA KARTA TOH KYA HOTA.......................
1. Anaaj me keerey
paida kar diye,
warna log ise soney or chandi ki tarah zakheera
kar letay or log bhookey
mar jate
2. Mot ke baad murdey ke jism me badboo paida ki warna koi apne pyaaro ko dafan na karta
3. Museebat ke baad
sabar o sakoon diya
warna zindagi kabhi khushgawar na hoti
Rate & comment on this.
score: 9.30162
average: 10.0
on: Sep 1, 2013
ratings: 1
हमारे नेताओं के सदाबहार बयान---
1.यूपी के लोग भिखारी होते हैं - राहुल गाँधी
2. पंजाब के 70% लोग नशेड़ी होते हैं – राहुल गाँधी
3....90% बलात्कार तो लड़की की मर्जी से होते हैं – धरम वीर गोयल
4.बीवी पुरानी हों जाये तो मजा नहीं आता – प्रकाश जैसवाल (कोयला मंत्री)
5.महंगाई अच्छी है, ये तो ऐसे ही बढ़ेगी – पी चिदंबरम
6.बलात्कार तो हर जगह होता है – रेणुका चौधरी
7.मंदिर से ज्यादा अहम है शौचालय – जयराम रमेश
8.पाकिस्तान के हिंदुओं को अपने ऊपर हों रहे अत्याचार के सबूत देने होंगे – सुशील शिंदे
9.मैं सोनिया जी के लिए जान तक दे दूँगा – सलमान खुर्शीद
10.बोफोर्स की ही तरह कोयला घोटलाभी जनता भूल जायेगी – सुशील शिंदे
11.पुलिस और सेना के लोग मरने के लिए ही होते हैं – भीम सिंह
12.हमारे सैनिकों को पाकिस्तान की सेना ने नहीं बल्कि उनकी वर्दियों में आतंकवादियों ने मारा है- एके एंटनी रिक्शा मन्त्री
13.पीने के लिए पानी नहीं है तो क्या बांधों में पेशाब कर के ला दूं - अजित पवार
14.महंगाई ज्यादा सोना खरीदने की वजह से बढ़ रही है – पी चिदंबरम
15. पैसे पेड़ पर नहीं लगते – मनमोहन सिंह
16.हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जिससे महंगाई पर काबू किया जाये – मनमोहन सिंह..
Rate & comment on this.
score: 9.37792
average: 10.0
on: Sep 1, 2013
ratings: 3
1) अगर लगातार दौडने से लक्ष्मी मिलती तो,
आज कुत्ता लक्ष्मीपति होता.....
2) मौत रिश्वत नही लेती लेकिन,
रिश्वत मौत ले लेती है.....
3)काम मेँ ईश्वर का साथ मांगो लेकिन,
ईश्वर काम कर दे ऐसा मत मांगो......
4) कडवा सत्य एक गरीब पेट के लिए सुबह
जल्दी उठकर दोडता है और एक अमीर पेट
कम करने के लिए सुबह जल्दी उठकर
दौडता है..
5) 50 रुपे मेँ 1 लीटर कोल्डंड्रीक आती है..
जिसमे स्वाद और पोषण जीरो.. और
कमाता कौन? मल्टीनेशनल कम्पनिया और
उसके सामने 50 रुपे मे 1 किलो फल आते
है स्वाद भरपुर और पोषण लाजवाब और
कमाता कौन? धुप मेँ,सर्दी मेँ,बरसात मेँ
लारी लेकर घुमता अपना एक गरीब
भारतवासी..
6) सबंध भले थोडा रखो लेकिन,एसा रखो
कि शरम किसी की झेलनी ना पडे मौत
के मुह से जिदंगी बरस पडे और मरने
के बाद शमशान की राख भी रो पडे..
7) जब तालाब भरता है तब,मछलीया
चीटीँयो को खाती है और जब तालाब
खाली होता है तब चीटींया मछलियो
को खाती है, मौका सबको मिलता है
बस अपनी बारी का इन्तजार करो..
8)दुनिया मेँ दो तरह के लोग होते है.. एक
जो दुसरो का नाम याद रखते है और
दुसरा जिसका नाम दुसरे याद रखते है..
9) सुख मेँ सुखी हो तो दु:ख भोगना सिखो
जिसको खबर नही दु:ख की तो सुख
का क्या मजा.?
10) जीवन मेँ कुछ बडा मिल जाए तो छोटे
को मत भुलना.. क्योकिँ जहा सुई काम
हो वहा तलवार काम नही आती..
11) माँ-बाप का दिल दुखाकर आजतक
दुनिया मेँ कोई सुखी नही हुआ..
12) भगवान का उपकार है कि आँसुऔ को रंग
नही दिया वरना रात को भींगा तकिया सवेरे
कुछ ना कुछ भैद खोल देता..
13) जो इंसान प्रेम मेँ निष्फल होता है
वो जिदगी मे सफल होता है..
14) आज करे कल कर कल करे
सो परसो ईतनी भी क्या जल्दी है जब
जीना है बरसो..
15) दुनिया का सबसे कीमती प्रवाही
कौनसा है? आँसु जिसमेँ 1%पानी
और 99% भावनाए होती है..
16) दुनिया का सबसे अमीर आदमी भी
माँ के. बिना गरीब है..
17) गुस्से मे आदमी कभी कभी व्यर्थ बाते
करता है, तो कभी मन की बात भी
बोल देता है..
18) भगवान खडा है तुझे सब कुछ देने के
लिए लेकिन तु चम्मच लेकर खडा है
पुरा सागर माँगने के लिए..
Rate & comment on this.
score: 9.30162
average: 10.0
on: Aug 31, 2013
ratings: 1
जिसकी धुन पर दुनिया नाचे, दिल ऐसा इकतारा है,
जो हमको भी प्यारा है और, जो तुमको भी प्यारा है.
झूम रही है सारी दुनिया, जबकि हमारे गीतों पर,
तब कहती हो प्यार हुआ है, क्या अहसान तुम्हारा है.
जो धरती से अम्बर जोड़े , उसका नाम मोहब्बत है ,
जो शीशे से पत्थर तोड़े , उसका नाम मोहब्बत है ,
कतरा कतरा सागर तक तो ,जाती है हर उम्र मगर ,
बहता दरिया वापस मोड़े , उसका नाम मोहब्बत है .
पनाहों में जो आया हो, तो उस पर वार क्या करना ?
जो दिल हारा हुआ हो, उस पे फिर अधिकार क्या करना ?
मुहब्बत का मज़ा तो डूबने की कशमकश में हैं,
जो हो मालूम गहराई, तो दरिया पार क्या करना ?
बस्ती बस्ती घोर उदासी पर्वत पर्वत खालीपन,
मन हीरा बेमोल बिक गया घिस घिस रीता तनचंदन,
इस धरती से उस अम्बर तक दो ही चीज़ गज़ब की है,
एक तो तेरा भोलापन है एक मेरा दीवानापन.
तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है समझता हूँ,
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझता हूँ,
तुम्हे मै भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नही लेकिन,
तुम्ही को भूलना सबसे ज़रूरी है समझता हूँ
बहुत बिखरा बहुत टूटा थपेड़े सह नहीं पाया,
हवाओं के इशारों पर मगर मैं बह नहीं पाया,
अधूरा अनसुना ही रह गया यूं प्यार का किस्सा,
कभी तुम सुन नहीं पायी, कभी मैं कह नहीं पाया
Rate & comment on this.
score: 9.30162
average: 10.0
on: Aug 31, 2013
ratings: 1
मावस की काली रातों में दिल का दरवाजा खुलता है,
जब दर्द की काली रातों में गम आंसू के संग घुलता है,
जब पिछवाड़े के कमरे में हम निपट अकेले होते हैं,
जब घड़ियाँ टिक-टिक चलती हैं,सब सोते हैं, हम रोते हैं,
जब बार-बार दोहराने से सारी यादें चुक जाती हैं,
जब ऊँच-नीच समझाने में माथे की नस दुःख जाती है,
तब एक पगली लड़की के बिन जीना गद्दारी लगता है,
और उस पगली लड़की के बिन मरना भी भारी लगता है।
जब पोथे खाली होते है, जब हर्फ़ सवाली होते हैं,
जब गज़लें रास नही आती, अफ़साने गाली होते हैं,
जब बासी फीकी धूप समेटे दिन जल्दी ढल जता है,
जब सूरज का लश्कर छत से गलियों में देर से जाता है,
जब जल्दी घर जाने की इच्छा मन ही मन घुट जाती है,
जब कालेज से घर लाने वाली पहली बस छुट जाती है,
जब बेमन से खाना खाने पर माँ गुस्सा हो जाती है,
जब लाख मन करने पर भी पारो पढ़ने आ जाती है,
जब अपना हर मनचाहा काम कोई लाचारी लगता है,
तब एक पगली लड़की के बिन जीना गद्दारी लगता है,
और उस पगली लड़की के बिन मरना भी भारी लगता है।
जब कमरे में सन्नाटे की आवाज़ सुनाई देती है,
जब दर्पण में आंखों के नीचे झाई दिखाई देती है,
जब बड़की भाभी कहती हैं, कुछ सेहत का भी ध्यान करो,
क्या लिखते हो दिन भर, कुछ सपनों का भी सम्मान करो,
जब बाबा वाली बैठक में कुछ रिश्ते वाले आते हैं,
जब बाबा हमें बुलाते है,हम जाते में घबराते हैं,
जब साड़ी पहने एक लड़की का फोटो लाया जाता है,
जब भाभी हमें मनाती हैं, फोटो दिखलाया जाता है,
जब सारे घर का समझाना हमको फनकारी लगता है,
तब एक पगली लड़की के बिन जीना गद्दारी लगता है,
और उस पगली लड़की के बिन मरना भी भारी लगता है।
दीदी कहती हैं उस पगली लडकी की कुछ औकात नहीं,
उसके दिल में भैया तेरे जैसे प्यारे जज़्बात नहीं,
वो पगली लड़की मेरी खातिर नौ दिन भूखी रहती है,
चुप चुप सारे व्रत करती है, मगर मुझसे कुछ ना कहती है,
जो पगली लडकी कहती है, मैं प्यार तुम्ही से करती हूँ,
लेकिन मैं हूँ मजबूर बहुत, अम्मा-बाबा से डरती हूँ,
उस पगली लड़की पर अपना कुछ भी अधिकार नहीं बाबा,
सब कथा-कहानी-किस्से हैं, कुछ भी तो सार नहीं बाबा,
बस उस पगली लडकी के संग जीना फुलवारी लगता है,
और उस पगली लड़की के बिन मरना भी भारी लगता है |||
Rate & comment on this.
score: 9.30162
average: 10.0
on: Aug 31, 2013
ratings: 2
प्यार जब जिस्म की चीखों में दफ़न हो जाये ,
ओढ़नी इस तरह उलझे कि कफ़न हो जाये ,
घर के एहसास जब बाजार की शर्तो में ढले ,
अजनबी लोग जब हमराह बन के साथ चले ,
लबों से आसमां तक सबकी दुआ चुक जाये ,
भीड़ का शोर जब कानो के पास रुक जाये ,
सितम की मारी हुई वक्त की इन आँखों में ,
नमी हो लाख मगर फिर भी मुस्कुराएंगे ,
अँधेरे वक्त में भी गीत गाये जायेंगे...
लोग कहते रहें इस रात की सुबह ही नहीं ,
कह दे सूरज कि रौशनी का तजुर्बा ही नहीं ,
वो लडाई को भले आर पार ले जाएँ ,
लोहा ले जाएँ वो लोहे की धार ले जाएँ ,
जिसकी चोखट से तराजू तक हो उन पर गिरवी
उस अदालत में हमें बार बार ले जाएँ
हम अगर गुनगुना भी देंगे तो वो सब के सब
हम को कागज पे हरा के भी हार जायेंगे
अँधेरे वक्त में भी गीत गाये जायेंगे...
Rate & comment on this.
|