..............घटबन्धन.............
१. लोगों ने पूर्ण मत न दिया इस बार अब होगयी घटबन्धन की सरकार कभी भी हाथ झटक सकता है कांग्रेस क्या उम्मीद करे ऐसी सरकार से जो है बेबस ..?.....by ....शरू xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx क्योंकि यहाँ गठबन्धन की सरकार की थी दरकार और पहले भी तो कई बार बनी है ऐसी सरकार अब करे भी तो क्या करें यही है इस देश की व्यथा बहुत दयनीय.है इस देष की लचर व्यवस्था ॥ .....................................................................राजेश ॥//६.१२पम xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx २. अब नेता बनाये हैं सर्कार जोड़ तोड़के मगर मन ही मन रो रहे होंगे वे भी हम क्यों इंकेलिए जी तोड़ काम करे इन्होने मन से वोट न दिया है हमें .....................शरू ६.१८ प म xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx यह तो राजनीति की कहानी है वादों से मूकर्ना इनकी बानी है ठगी जाती हर बार भोली जनता आँखो में बस उम्मीद और पानी है ..................................................................राजेश ॥६.२५ पं xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx ३. देश के लोग भी कब जागेंगे कब तक अपनी वोट बेचते रहेंगे ..? कब सीख लेंगे..? अपना हिम्मत और ताकत की इस्तेमाल कब करेंगे ..?............शरू ६.२९ पं xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx जनता है इस देश की भोली भाली अपने.वोट के ताकत से बिल्कुल अंजान अगर ज़रा सा भी ले.अगर समझ से काम तो पहुँचा दे नेताओं को जो भी है उनका अंजाम ॥ ................................................................राजेश ॥६.३८ प म....29.5.18 |
Comments
तो पहुँचा दे नेताओं को जो भी है उनका अंजाम ॥