बहुत डर लगता है मुझे उन लोगों से.....
जिनके चेहरे पर मिठास और दिलमें जहर होता है..... जिंदगी गुजर गयी सबको खुश करने में...... जो खुश हुए वो अपने नही थे...... जो अपने थे वो कभी खुश नही हुए...... अनुभव कहता है खामोशियाँ ही बेहतर है....... शब्दों से लोग रुठते बहुत है....... कितना भी समेट लो हाथों से.. फिसलता जरुर है..... ये वक्त है साहब बदलता जरुर है.... |
Comments
फिसलता जरुर है.....
ये वक्त है साहब बदलता जरुर है....
BAHUT SUNDAR ... !! (◔ ‿◔)