जो हुआ काश ऐसा न होता ,
दिल का दर्द बयान नही होता , वो नही सी , और कोई दर्द होता , और दिल रोता , कोमल सा दिल , चकनाचूर नही होता , मोतियों जैसे आँसू , यूँ नही टपकते , जो हुआ सो हुआ , न पूँछ क्या हुआ , यूँ तो होना था , जो हुआ अच्छा हुआ , न कोई गम , न कोई शिकवा , अब न कोई दर्द , अब सब सही हुआ। सलोनी 💐💐💐 🌼🌼🌼 🌸🌸🌸 |
Comments