प्यार ताकत है खुदा की ये तू जानले
महोब्बत नूर है रूह का ये तू मानले चल दिखा तेरी ताकत, ला आसमान जमीन पर है जिगर में जज्बा, भेज कयामत को भी ऊपर तो सारी कायनात है तेरी ये तू ठान ले प्यार ताकत है खुदा की ये तू जानले चिर-कौओ को खिला दे ऐसी लाश नही है तू जिंदा होकर मर जाए ये एहसास नही है तू चल उठ खड़ा हो, अंत नहीं है तू इश्क़ की दुनिया का कोई संत नहीं है तू तुझे लड़ना ही होगा ये तू ठान ले प्यार ताकत है खुदा की ये तू जानले कमजोर नहीं, बलवान है तू चंद पलों का मेहमान है तू खुद की जिंदगी का अरमान है तू हर कयामत का सौदागर है तू तू बस अपने आप को पहचनाले प्यार ताकत है खुदा की ये तू जानले |
Comments
खुद की जिंदगी का अरमान है तू
हर कयामत का सौदागर है तू
तू बस अपने आप को पहचनाले
तो सारी कायनात है तेरी ये तू ठान ले