..........रक्षा बन्धन :..........
सावन के महीने मे बारिश की फुहार, चारो और फैली हुई ही हरियली की बहार, लेके अया है रक्षा बन्धन का त्योहार, छलका एक दुजे के लिये भाई बहन का प्यार, रंग बिरंगे कपडो मे सजकर बहना आई, हंसी खुशी कलाई मे राखी बनवाये भाई , भाई के लम्बी उम्र की कामना कर्ती है बहना, सदा रक्षा करूंगा तुम्हारी भाई का है कहना,.......... . राखी की त्योहर का नाथा है पुराना भाई बहन का तो है जनम से नाता आजकल तो देश मे हर एक बच्छा का है नारा किसी से भी होता है भाई बहन की रिश्ता .. ...............राज XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX इसका उदहरण तो मिलता है पुराणो मे भी भाई द्रौपदी ने कृष्ण को माना था अपना भाई पंच पांडव लोकवीर पति होने के बावजूद भी द्रौपदी का वस्त्रा हरण हुआ राजसभा में . ... कृष्ण ने बचाया बहन के लाज और रखा राखी की लाज राजस्थान की रानी करनवती ने मुश्किल की घड़ी मे राखी भेज कर मोघल चक्रवर्ती से मांगी थी मदद हुमायूं ने दौडा अया था बहन की राखी की मान रखने ............... शरू |
Comments
भाई बहन का तो है जनम से नाता
आजकल तो देश मे हर एक बच्छा का है नारा
किसी से भी होता है भाई बहन की रिश्ता .. ...............राज
Very nice