मेरे प्यारे दोस्तों .....
आज मैं आप सबसे कुछ कहना चाहती हूँ ....आपको पता है ना कि अपने इस जान से प्यारे भारत देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के वास्ते हमारे देश के न जाने कितने भाई बहनों ने अपने प्राण हंस हंस कर कुर्बान किये थे तब जाकर हमको आजादी कि खुली हवा नसीब हुई थी लेकिन क्या आपको आज के इस दौर में लगता है कि हमने अपने उन अमर शहीदों की कुर्बानी की देन, इस आजाद भारत की सूरत अपने लालची और खुदगर्ज़ नेताओं की खुदगर्जी के कारण क्या से क्या बना दी है ...सारी गलती हमारी है क्यूंकि हम अपनी नासमझी के कारण इन नेताओं के जूठे प्रलोभनों में फंसकर जाति- धरम -कौम और बिरादरी के जाल में इस हद तक फंस चुके हैं कि हम इन नेता और राजनातिक पार्टी कि असलियत तक नहीं पहचान पा रहे हैं और ये नेता हमारा ही नहीं वरन हमारे प्यारे भारत देश तक को खोखला बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और हम आप सब हाथ पर हाथ रखे ख़ामोशी के साथ अपनी प्यारी भारत माता का चीर हरण होते हुए देख रहे हैं ! मित्रों में कोई नेता नहीं हूँ आप जैसी एक साधारण नागरिक हूँ ...लेकिन आप सोचो तो सही क्या हम आँख मूंद कर यह सब होता देख कर भी चुप क्यूँ हैं ?...क्या हमारा कोई फ़र्ज़ नहीं है कि हम अपने अमर शहीदों कि क़ुरबानी को याद रखते हुए अपनी जागरूकता को बनाये रखे साथियों, मेरी आप सब से विनती है कि अपनी जिम्मेदारी को समझो और इन भ्रष्ट नेताओं के चंगुल से अपने प्यारे वतन को महफूज रखने के वास्ते सब लड़ाई झगडे - कोम बिरादरी - जाति धरम से अलग सिर्फ एक हिन्दुस्तानी - एक भारतवासी बनो ...क्यूंकि जिस दिन हम सब इन सबसे अलग सोच बनाते हुए सिर्फ अपने देश कि आन बान और शान को ही अपना मजहब कौम और बिरादरी समझने लगेंगे उस रोज एक नई सुबह होगी और हमारे बीच इन नेताओं कि बोई हुई नफरत कि काली रात हमेशा को ढल जायगी ........ आइये आज हम सब इस shtyle .fm के सभी दोस्त आपस में सच्ची और विश्वसनीय दोस्ती कि कसम उठाते हैं कि हम सब अपनी एक अलग सोच बनाते हुए सिर्फ अपने देश कि आन बान और शान को ही अपना मजहब कौम और बिरादरी समझेंगे ....... आइये इस गीत के साथ हम अपने इस प्रण को एक बार फिर दोहराते हैं...मुझको विश्वास है कि यह वीडियो आपकी आँखों को नम करते हुए अपने देश के अमर शहीदों कि याद दिलाएगा http://www.youtube.com/watch?v=tOfbFa06jsE&feature=player_embedded एक आशा और एक विश्वास के साथ आपकी नाचीज़ दोस्त /छोटी बहिन मिंगू जैन |
Comments